ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरइकलौता कमाऊ सदस्य था पिकअप चालक मोहन

इकलौता कमाऊ सदस्य था पिकअप चालक मोहन

करंट की चपेट में आने से मृत पिकअप चालक मोहन अपने घर का इकलौता पुत्र था। उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता...

इकलौता कमाऊ सदस्य था पिकअप चालक मोहन
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरWed, 28 Sep 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चेहराकलां, सं.सू

करंट की चपेट में आने से मृत पिकअप चालक मोहन अपने घर का इकलौता पुत्र था। उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था। बताया गया कि उसके दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। वह दहेजप्रथा को दरकिनार करते हुए अंतरजातीय विवाह किया था। उसकी मां, छोटे बच्चे एवं पत्नी का रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ है।

छौड़ाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह तालसेहान गांव के रविभूषण, ग्रामीण सहित मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर सहनी ने करीब एक माह पूर्व बिजली पदाधिकारीयों को लिखित शिकायत की थी, जिसमें दर्शाया गया था कि तालसेहान चौक पर सड़क के नजदीक झूलते 11 हजार वोल्ट के बिजली प्रवाहित तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे ऊपर खींचकर ठीक कराई जाए, लेकिन बिजलीकर्मियों ने संज्ञान नहीं लिया। यदि समय पर बिजलीकर्मी तार को ठीक कर देते तो हादसा टल सकता था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें