ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरमेगा क्रेडिट आउटरिच के तहत लोगों को मिलेगा लोन

मेगा क्रेडिट आउटरिच के तहत लोगों को मिलेगा लोन

भारत सरकार वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को होटल लक्ष्मी विलास पैलेस में मेगा क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया...

मेगा क्रेडिट आउटरिच के तहत लोगों को मिलेगा लोन
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरMon, 25 Oct 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर। सं.सू.

भारत सरकार वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को होटल लक्ष्मी विलास पैलेस में मेगा क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में जिले में संचालित सभी बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सभी बैंकों के द्वारा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को त्योहार के सीजन में लोन दिया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक रामेश्वर रजक ने बताया कि सरकार की ओर संचालित सभी योजनाओं से संबंधित ऋण दिया जाएगा। इसमें मुद्रा ॠण, पीएमईजीपी ऋण, पीएमसंनिधि ऋण, स्टैंडअप इंडिया, गृह ऋण, वाहन ऋण, कृषि ऋण, एमएसएमई व अन्य ऋण शामिल है। कार्यक्रम को सफलतापूर्क संचालित करने के लिए सभी बैंकों से युद्धस्तर पर ऋण की स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया है। जरूरतमंद लोग अपने निकटतम बैंक शाखा में आवेदन देकर लोन का लाभ उठा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें