सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
राजापाकर, संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में...

राजापाकर, संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा ने कहा की आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा दोनों पर्व एक साथ मनाया जाएगा। जैसा कि पूर्व से ही माननीय न्यायालय का आदेश है कि डीजे नहीं बजाना है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजनकर्ता जल्द से जल्द लाइसेंस के लिए आवेदन राजापाकर थाना में जमा कर दें। वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप अपने आसपास के जो भी आयोजक हैं उन्हें दिए गए निर्देश से अवगत कराएं। बैठक में विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन, नथनी प्रसाद सिंह, मुकेश पटेल पैक्स अध्यक्ष जयपत प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य संजय पासवान, पूर्व मुखिया अवधेश राय, समाजसेवी बजरंग सिंह, हरिशंकर कुमार, अरविंद राय, झम्मन राय, संतोष कुमार सिंह, सीताराम प्रसाद सिंह, रामनाथ पासवान, अरविंद कुमार आदि उपस्थित हुए ।
