Peace Committee Meeting Held for 1500th Anniversary of Prophet Muhammad s Birth in Rajapakar राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPeace Committee Meeting Held for 1500th Anniversary of Prophet Muhammad s Birth in Rajapakar

राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

राजापाकर,संवाद सूत्र। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के 1500 वीं जयंती को लेकर राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 5 Sep 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

राजापाकर,संवाद सूत्र। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के 1500 वीं जयंती को लेकर राजापाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ आनंद प्रकाश व संचालन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से दर्जनों जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने बैठक में भाग लिया। गौरतलब हो कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल 5 सितंबर को जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर बाजार, बाकरपुर एवं चौसीमा कल्याणपुर सहित विभिन्न भागों में इस्लाम के अनुयायी अकीदत के साथ जयंती मनाएंगे।

जिसको लेकर बीडीओ आनंद प्रकाश ने कहा कि इस मौके पर डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस के दौरान किसी प्रकार के आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे। जिससे सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़े। जुलूस में किसी प्रकार का हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन करना होगा। कोई भी व्यक्ति अगर आदेश का पालन नहीं करेगा,उसे पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंचायत समिति सदस्य तपसी प्रसाद सिंह, डॉक्टर मुस्तफा कमाल पाशा, मो.सनाउल्लाह, मो.जमील अंसारी, मो.मुमताज अंसारी, मोहम्मद नूरुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।