ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार हाजीपुरजफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं हुआ निष्पादन

जफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं हुआ निष्पादन

सहदेई बुजुर्ग,संवाद सूत्र। जफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं हुआ निष्पादनजफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं हुआ निष्पादनजफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं...

जफराबाद में 20 में एक भी मामलों का आन स्पाट नहीं हुआ निष्पादन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 02 Feb 2023 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सहदेई बुजुर्ग,संवाद सूत्र।

देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद पंचायत में अपना प्रशासन,अपना पंचायत और प्रशासन आपके द्वार फेज दो के तहत शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निष्पादन किया गया। जफराबाद पंचायत के लखनपुर में मुखिया संतोष सिंह के उपस्थित और बीडीओ अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल विभिन्न योजनाओं से संबंधित 20 मामला प्राप्त हुआ। सभी मामले जटिल रहने के कारण मौके पर एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हो सका। सभी मामलों पर जांच कर निष्पादन करने के लिए रखा गया।

मौके पर बीपीआरओ अभिषेक पाठक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, पीओ सुमन के अलावा रोजगार सेवक, आवास सहायक, पंचायत सचिव व अन्य मौजूद रहे। बताया गया कि सबसे ज्यादा राशन, रास्ता, पेंशन, आवास और नल जल से संबंधित मामले आए है। सभी का एक सप्ताह के निष्पादन किया जाएगा। शिविर में आने वाले लोगों को मुखिया ने धन्यवाद दिया। इसके साथ ही देसरी प्रखंड के सभी पंचायतें में लगने वाले शिविर संपन्न हुआ।

सहदेई-02-देसरी के जफराबाद में अपना प्रशासन अपना पंचायत के तहत लगाए गए जनसुनवाई के दौरान मौजूद पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News