NDA Workers Conference in Lalganj Leaders Highlight Achievements and Call for Support भीड़ बता रही कि फिर बनेगी एनडीए की मजबूत सरकार : हरि सहनी, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNDA Workers Conference in Lalganj Leaders Highlight Achievements and Call for Support

भीड़ बता रही कि फिर बनेगी एनडीए की मजबूत सरकार : हरि सहनी

कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को हुआ लालगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन लालगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 9 Sep 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
भीड़ बता रही कि फिर बनेगी एनडीए की मजबूत सरकार : हरि सहनी

लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड स्थित ब्रह्मानंद पंजियार कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को लालगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देख नेता गदगद नजर आए। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मंत्री हरिसहनी, सूचना प्रवैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, एमएलसी संजय कुमार सिंह, विधान परिषद में सचेतक रीना यादव, लालगंज विधायक संजय सिंह, पूर्व विधायक प्रियरंजन पटेल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने 2005 के पहले की राजद सरकार को खूब कोसा। जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बोले कि लालगंज की यह भीड़ बता रही है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।

सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार का सर्वांगीण विकास कर रही है। हम देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के साथ विकास के लिए वोट देते हैं। एनडीए गठबन्धन की सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने गिनाया। कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोशाक, महिलाओं के रोजगार, वृद्धा-विधवा दिव्यांग के पेंशन में वृद्धि, उज्ज्वला योजना, रसोइया, रात्रि प्रहरी, होमगार्ड, आशा, ममता, ग्राम कचहरी सचिव आदि की वेतन वृद्धि की चर्चा करते हुए बोले कि फिर एक बार एनडीए की मजबूत सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और संचालन भाजपा जिला मंत्री घनश्याम सिंह ने किया। सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने लालगंज में अद्भुत और ऐतिहासिक सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर अभिवादन किया। बोले कि विधानसभा चुनाव में बिहार के भविष्य के लिए एनडीए को और मजबूत बनाएं। बिहार में अब लालटेन युग समाप्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों में अभी 20 से 22 घंटे घरेलू बिजली एवं कृषि बिजली मिल रही है। सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। इससे अब गरीब बिना खर्च के बिजली का उपयोग कर रहे हैं। 225 से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में हुए चौमुखी विकास पर चर्चा की। कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर 225 से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं। सचेतक रीना यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के गरीबों के उस्थान के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। ‘वोट चोरी की बात कर बरगला रहे इस मौके पर लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के काफी काम किए गए हैं। नई सड़कें हों या फिर अस्पताल हर क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास पर विस्तृत प्रकार डालते हुए बिहार में एनडीए की ओर से निर्धारित मिशन 2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने की अपील की। कहा कि आज भी लालू-राबड़ी शासन काल की याद लोगों को भयभीत करती है। ‘वोट चोरी की बात कर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही हैं। कार्यक्रम को महिला नेत्री बबिता चौरसिया, युवा नेता रजनीश सिंह, नवीन गुप्ता, योगेंद्र चौहान, सजेश पासवान आदि ने संबोधित किया। लालगंज-01-सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मंत्री हरि सहनी, सूचना प्रवैधिकी मंत्री कृष्णकुमार मंटू, एमएलसी संजय कुमार सिंह, विधान परिषद में सचेतक रीना यादव, लालगंज विधायक संजय सिंह और अन्य लोग। लालगंज -03- लालगंज प्रखंड स्थित ब्रह्मानंद पंजियार कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को लालगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी ऐतिहासिक भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।