National Nutrition Month Celebrated in Bidupur with Aanganwadi Ceremony बिदुपुर में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNational Nutrition Month Celebrated in Bidupur with Aanganwadi Ceremony

बिदुपुर में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई

बिदुपुर, संवाद सूत्र। खंड के चक सिकंदर कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत केंद्र संख्या 20 केंद्र चक जैनब पर आईसीडीएस विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत 06 माह पूरा कर चुके बच्चों को खीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 19 Sep 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बिदुपुर में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई

बिदुपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के चक सिकंदर कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत केंद्र संख्या 20 केंद्र चक जैनब पर आईसीडीएस विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत 06 माह पूरा कर चुके बच्चों को खीर खिलाकर मुंहजुठी रस्म की अदायगी की गई। आंगनबाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। फिर आंगनबाड़ी केंद्र को दुल्हन की तरह रंग-बिरंगे सामग्रियों से सजाया गया। हरी पत्तेदार साग सब्जी, विभिन्न प्रकार के मौसमी फल, चना गुड़, दूध कई प्रकार की दालें, फूलों इत्यादि से स्टॉल भी लगाया गया। वहीं सविता कुमारी यादव व बच्चे के अभिभावक द्वारा नवनीत कुमार माता कल्याणी कुमारी पिता सुजीत कुमार को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया।

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव के द्वारा बच्चे की मां सहित उपस्थित दादा,दादी ग्रामीणों को बताया गया कि यह स्टॉल सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बल्कि आप को समझाने के लिए लगाया गया है। जिस तरह से यह स्टॉल देखने में मनमोहक व सुंदर लगता है, ठीक उसी तरह यह सब खाने में शामिल करने से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बुद्धिमान और सुंदर होंगे। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे। केंद्र पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने बच्चे को टीका लगाकर फूल अक्षतछीट कर आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका प्रीति कुमारी, कुणाल किशोर, विश्वनाथ राय, विजय कुमार, रामदयाल राय, अशर्फी देवी, आरती कुमारी सिन्हा, मंजू देवी, वीणा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।