विधिक सेवा प्राधिकार की हुई बैठक
का निर्देश दिया। बैठक वीरेंद्र प्रसाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुष्पम किशोर, प्रिया शेखर, अंकित जायसवाल, विमलेश कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, रेहान राजा, रूप राज...

हाजीपुर। नि.सं. सिविल कोर्ट परिसर में 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में लोक अदालत में सर्वाधिक मामले के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सचवि रितु कुमारी सचिव ने इस लोक अदालत के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को सुलहनीय वादों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक वीरेंद्र प्रसाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुष्पम किशोर, प्रिया शेखर, अंकित जायसवाल, विमलेश कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, रेहान राजा, रूप राज आदि शामिल हुए। उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कराए । साथ ही साथ उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, अधिकार मित्रों, सभी कर्मचारीयों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर शपथ ग्रहण कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।