व्यवसाय के लिए दो लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता का शव किया गायब
विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मां ने लगाया आरोप विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मां ने लगाया आरोप महुआ थाना के अब्दुलपुर गांव की घटना,जंदाहा थाना के चांदसराय में है विवाहिता का मायका ...

विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मां ने लगाया आरोप महुआ थाना के अब्दुलपुर गांव की घटना,जंदाहा थाना के चांदसराय में है विवाहिता का मायका महुआ,एक संवाददाता। व्यवसाय करने के लिए 2 लाख की मांग पूरा नहीं करने पर तीन बच्चे की मां को हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप विवाहिता की मां द्वारा लगाया गया है। उन्होंने सोमवार को थाने में आवेदन देकर पुत्री के ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जंदाहा थाना के चांद सराय निवासी स्व.रामवृक्ष सिंह की पत्नी किरण देवी ने पुलिस को दिया आवेदन में बताया है कि उसने अपनी पुत्री निर्मला कुमारी की शादी वर्ष 2014 में महुआ थाना अंतर्गत रसलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड संख्या 6 के अब्दुलपुर निवासी लाला सिंह के बड़े पुत्र रामबली सिंह के साथ की थी।
शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था और पुत्री को तीन पुत्र भी हुए। जबकि बीते एक वर्ष से उनके दामाद और समझे व्यवसाय करने के लिए 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने कहा कि मैं वेवा हूं और यह पैसा कहां से लाऊंगी। उसके बाद भी वे लोग नहीं माने और उनकी पुत्री को प्रताड़ित करते रहे। 5 दिन पूर्व निर्मला कुमारी ने मां को फोन कर घर में किए जा रहे प्रताड़ना और हत्या कर देने की धमकी किसी सूचना दी थी। सोमवार की भोर में पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने की सूचना पर वह जब पहुंची तो घर में ताला बंद था और सभी लोग फरार थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुत्री निर्मला कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। इस मामले में पति रामबली सिंह, ससुर लाला सिंह, सास मुन्नी देवी के अलावा देवर, देवरानी को आरोपित किया है। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है। महुआ-02-विवाहित निर्मला की (फाइल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




