ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरमिशन 60 डे : निर्माण कार्य में ऑक्सीजन प्लांट बंद

मिशन 60 डे : निर्माण कार्य में ऑक्सीजन प्लांट बंद

हाजीपुर, एक प्रतिनिधिमिशन 60 डे, निर्माण कार्य में ऑक्सीजन प्लांट बंदमिशन 60 डे, निर्माण कार्य में ऑक्सीजन प्लांट...

मिशन 60 डे :  निर्माण कार्य में ऑक्सीजन प्लांट बंद
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 01 Dec 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि

मिशन 60 डे को लेकर सदर अस्पताल परिसर में पुराने इमरजेंसी भवन सहित अन्य भवनों को तोड़कर नया भवन का निर्माण हो रहा है। भवनों तोड़ने के दौरान ऑक्सीजन के पाइप लाइन को हटा दिया गया। पाइप लाइन खोल देने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई परिसर स्थित प्रसव वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा यूनिट (एसएनसीयू) में दो महीने से पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन बंद होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मिशन 60 डे के निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को तत्काल पाइप लाइन को दुरुस्त करना चाहिए, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के निर्माण कार्य धीमीगति से चल रहा है जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू होने पर ग्रहण लगा है। इसके अलावा सदर अस्पताल में मुख्यगेट चौड़ीकरण का कार्य भी धीमी रफ्तार के कारण मुख्यगेट से मरीजों का आवाजाही बंद है। मरीज दूसरे गेट से अस्पताल आ रहे है लेकिन अस्पताल रोड में सड़क जाम के कारण उन्हें परेशानी हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें