ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर हुई बैठक
भगवानपुर। संवाद सूत्र ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर हुई बैठकग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर हुई बैठक ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर हुई बैठक
भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत हुसेना खुर्द पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर एक बैठक हुई। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शिव प्रसाद सुमन उर्फ शिव शंकर कुशवाह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम सभा से पारित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एवं बिहार सरकार श्रम कार्ड अधिक से अधिक लोगों को बनवाने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत सचिव चंचल कुमार सिंह, उप मुखिया सीता राम, वार्ड सदस्य रीता देवी, शिल्पी कुमारी, विशेश्वर सिंह, लक्ष्मी साह, रवि रंजन कुमार आदि उपस्थित थे। इस संबंध में बीपीआरओ अनिता कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों जीपीडीपी के तहत बैठक कर अधिक से अधिक लोगों को श्रम कार्ड (बिहार सरकार) बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया की श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं पासबुक का छाया प्रति के साथ एक फोटो अनिवार्य है। श्रम कार्ड किसी भी साइबर कैफे से बनवा सकते है। इसके लिए पचास रुपये शुल्क देना है। भगवानपुर-01-हुसेना खुर्द पंचायत भवन में जीपीडीपी की बैठक में उपस्थित मुखिया आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।