Massive 24-Hour Ashtayama Yagna Commences in Rajapakar with Grand Kalash Yatra अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMassive 24-Hour Ashtayama Yagna Commences in Rajapakar with Grand Kalash Yatra

अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

राजापाकर। संवाद सूत्र 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के बखरी बड़ाई पंचायत के वनबीरा गांव में सोमवार से आयोजित होने वाले 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर रविवार को 251 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। नारायणी नदी के कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल भरकर भलुई हाट पर लाए गए। जहां प्रसिद्ध आचार्य सह पंडित इंद्रेश झा द्वारा वैदिक अनुष्ठान उपरांत गंगाजल कलश में भरे गए। इसके बाद महिलाओं द्वारा हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो भलुई हाट से विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वनबीरा गांव स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। वही कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।

भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ के व्यवस्थापक राजेंद्र राय ने कहा कि कलश स्थापना उपरांत सोमवार से 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ का शुभारम्भ और मंगलवार को समापन होगा। वही यज्ञ समाप्ति उपरांत रात्रि वेला में प्रसिद्ध व्यास अखिलेश राय महनार गंज एवं फुला व्यास चकौसन महनार के द्वारा भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है। वही भलूई हाट चौक पर समाजसेवी सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजयलाल राय व पूर्व जिला पार्षद आरती राय द्वारा कलश यात्रा में आए सभी महिला पुरुषों का शरबत पिलाकर भव्य स्वागत किया गया। अष्टयाम यज्ञ के व्यवस्थापको में डॉक्टर हरिलाल राय, चंद्र किशोर निषाद, विनोद कुमार सिंह, अनिल यादव, मंजेलाल राय, अरविंद कुमार, विनोद पासवान, नरेश सहनी, मनोज पासवान, अर्जून पासवान, हरिनाथ राय, राजेंद्र राय, सत्येंद्र राय, बैद्यनाथ राय, रविंद्र सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।