Major Accident Averted Tanker Overturns on Road Driver Injured सोयाबीन तेल लदा टैंकर पलटा, लोग लूटने लगे तेल , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMajor Accident Averted Tanker Overturns on Road Driver Injured

सोयाबीन तेल लदा टैंकर पलटा, लोग लूटने लगे तेल

लालगंज में एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया। टैंकर के पलटने से गुमटी दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 28 Aug 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
सोयाबीन तेल लदा टैंकर पलटा, लोग लूटने लगे तेल

लालगंज। सं.सू. थाना क्षेत्र के लालगंज-वैशाली मार्ग पर शाहदुल्हपुर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शेरघाटी से नेपाल जा रहा सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी पर पलट गया। हादसे में टैंकर का चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गुमटी नुमा दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद तेज धमाका आसपास के घरों तक सुनाई दिया। पलटे टैंकर के केबिन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। घायल चालक शाहिद खान पश्चिम बंगाल के हल्दिया शेरघाटी से कच्चा तेल लेकर नेपाल जा रहा था।

उसने बताया कि शाहदुल्हपुर के पास अचानक एक पिकअप सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इधर, इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे ज्यादातर लोग और कुछ बच्चे घायल चालक को इलाज के लिए भेजने की बजाए तेल लूटने में व्यस्त दिखे। घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थाना की पुलिस पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने वाहन मालिक को इसकी सूचना दी। लालगंज-01- लालगंज-वैशाली मार्ग पर शाहदुल्हपुर गांव में बुधवार की शाम पलटा टैंकर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।