ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरव्यवसायी हत्याकांड के विरोध में महनार बाजार बंद

व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में महनार बाजार बंद

व्यवसायी श्रवण जायसवाल की हत्या के विरोध में जन अधिकार पार्टी के द्वारा गुरुवार को आहूत महनार बंद सफल रहा। इस दौरान महनार बाजार के तमाम छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद...

व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में महनार बाजार बंद
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 07 Dec 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसायी श्रवण जायसवाल की हत्या के विरोध में जन अधिकार पार्टी के द्वारा गुरुवार को आहूत महनार बंद सफल रहा। इस दौरान महनार बाजार के तमाम छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां तक कि एहतियात के तौर पर महनार बाजार के सभी बैंक भी बंद देखे गए। महनार बाजार के हाईस्कूल से लेकर मघ्य विद्यालय तक सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल बंद रहे। सड़कों पर दिनभर एक भी व्यवसायिक वाहन नहीं चले। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा व्यवसायियों से दिन भर बाजार पटा रहा। बंद का नेतृत्व खुद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं सांसद पप्पू यादव ने किया। इस अवसर पर महनार मदन चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक राज्य में निर्दोष जनता व व्यवसायियों की हत्या होती रहेगी। अपराधियों के वर्चस्व के कारण सूबे की 11 करोड़ जनता में असुरक्षा और भय का माहौल है। महनार में अटैची एवं सुटकेस कारोबारी समेत कई निर्दोष लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं परंतु एक भी मामले का सही से खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। अपराधियों के बढ़ते हौसले के कारण जनतंत्र खतरे में है। हर ओर अराजकता का माहौल है। बालू संकट के कारण राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है, वहीं गरीब और मजदूर तबके के लोग भारी संख्या में बेरोजगार हो गए हैं। संविदाकर्मी बीते कई दिनों से हड़ताल पर हैं परंतु सरकार इसकी कोई सुधि नहीं ले रही। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने सरकार से श्रवण जायसवाल के सही हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने,उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने तथा श्रवण के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में दिनों दिन बढ़ते अपराध तथा सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 16 दिसंबर को बिहार बंद करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक सांस रहेगी,वे अपराधी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। सभा को राष्ट्रीय संरक्षक रघुपति सिंह, जिलाघ्यक्ष पिंटू यादव,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, देसरी के अध्यक्ष महेश राय, सहदेई के अध्यक्ष अनिल राय, रुपेश कुमार सिंह, अभनीत कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें