Land Dispute Lal Babu Rai Files Complaint Against Vimal Ram Over Encroachment भूमि मापी नहीं होने पर एसडीपीओ को दिया आवेदन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLand Dispute Lal Babu Rai Files Complaint Against Vimal Ram Over Encroachment

भूमि मापी नहीं होने पर एसडीपीओ को दिया आवेदन

राजापाकर के बखरी बराई गांव में लाल बाबू राय ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि विक्रेता विमल राम ने उन्हें 6 साल पहले जमीन केवाला की थी। लेकिन अब विमल राम ने उसी जमीन का एक हिस्सा महेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
भूमि मापी नहीं होने पर एसडीपीओ को दिया आवेदन

राजापाकर। थाना क्षेत्र के बखरी बराई गांव निवासी लाल बाबू राय ने महुआ के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने केवाला कराई गई भूमि पर कब्जा न होने देने को लेकर विक्रेता विमल राम, निवासी ग्राम जाफरपट्टी पर बाधक बनने का जिक्र किया है। आवेदन में कहा गया कि विमल राम ने छह वर्ष पूर्व अपने हिस्से की पुस्तैनी जमीन मेरे नाम केवाला किया था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका और रसीद भी मेरे नाम से कटते हैं। साथ ही जमीन पर शांतिपूर्ण दखल कब्जा भी था। किंतु विमल राम ने उसी जमीन के दूसरे हिस्से जाफरपट्टी निवासी महेश कुमार के हाथों बेच दिया। अंचल अमीन ने आर निर्धारण हेतु 14 दिसंबर को जमीन पर आए थे किन्तु विमल राम के अनुपस्थित होने के कारण मापी नहीं हो सकी। विमल राम मुझे झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाना चाहता है। ‌मामले‌‌ में समुचित कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।