ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरजिले के तीन प्रमुख एनएच के लिए जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

जिले के तीन प्रमुख एनएच के लिए जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

जिले के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के लिए भूमि अधिग्रहण का काम बहुत जल्द शुरू होगा। इस बात की जानकारी सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

जिले के तीन प्रमुख एनएच के लिए जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरMon, 16 Jul 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के लिए भूमि अधिग्रहण का काम बहुत जल्द शुरू होगा। इस बात की जानकारी सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि दो नए एनएच और तीसरे एनएच के चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य के लिए भू-अर्जन के लिए जिला प्रशासन को पथ निर्माण विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है। एनएच के तेजी से आगे बढ़ रहे इस कार्य के लिए विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय को बधाई दी। मालूम हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने जिले के हाजीपुर - बछवाड़ा पथ वाया महनार एवं मोइद्दीनगर, हाजीपुर-महुआ-वाजिदपुर-ताजपुर पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया है। वहीं हाजीपुर - जंदाहा एनएच 103 को एनएच 322 के रूप में घोषित किया गया है। इन तीनों मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य के लिए भू-अर्जन कार्य के लिए सक्षम प्राधिकार नामित करने के लिए पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, गुलजारबाग द्वारा जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया है। इन प्रमुख मार्गों का जो भाग वैशाली जिले में पड़ता है। उसके लिए भू -अर्जन का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। स्थानीय भाजपा विधायक ने राजेंद्र चौक स्थित अपने विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिलावासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे केंद्रीय सरकार ने मान ही नहीं लिया बल्कि बहुत तेजी से इसे लेकर काम भी शुरू कर दिया गया। जिसे लेकर जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, कुमार प्रभाकर, मिथिलेश तिवारी, सुनील साह, जिला मीडिया प्रभारी अनमोल भारद्वाज, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, ग्रामीण पश्चिमी भाजपा अध्यक्ष जीतेन्द्र दास उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें