JD U Hosts Dialogue Program with Booth Friends in Mahua महुआ में जदयू का बूथ सहेलियों के साथ संवाद , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsJD U Hosts Dialogue Program with Booth Friends in Mahua

महुआ में जदयू का बूथ सहेलियों के साथ संवाद

संवाद में महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में लगाए नारे महुआ से क्षेत्रीय उम्मीदवार देने की उठी मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 17 Sep 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
महुआ में जदयू का बूथ सहेलियों के साथ संवाद

महुआ । एक संवाददाता जदयू के द्वारा मंगलवार को महुआ के मानपुरा स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में बूथ सहेलियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बूथ सहेलियों ने महुआ के नेता महुआ का बेटा होने का नारा लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आस्था व्यक्त की। जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में बूथ सहेलियों की भीड़ उमड़ी। इस मौके श्री राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के लिए किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्य की के बारे में बताया।

बूथ सहेलियों ने भी मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सम्मान पर आस्था व्यक्त करते हुए उनके पक्ष में 2025 फिर से नीतीश कुमार के नारे लगाए। कार्यक्रम में जिला प्रभारी कौशल किशोर, विधानसभा प्रभारी अमरनाथ चंद्रवंशी, जदयू अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, वार्ड संघ के मुनचुन कुमार ने मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बबन कुमार, अरुण कुमार, अमित झा, बबलू कुमार, सोनावती देवी, गौतम, रामप्रवेश राय, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। अनीता देवी, रुखसाना खातून, अंगूरी खातून, रीना सिन्हा, रेखा देवी, दया देवी, लक्ष्मी देवी, रिंकू, सरिता, सुनीता, स्मिता, कृष्णा, रुणा, ममता, वीणा आदि ने संवाद में विभिन्न समस्याओं को रखा। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत ने की। महुआ - 01 - महुआ के मानपुरा में जदयू के द्वारा आयोजित बूथ सहेलियों के साथ संवाद कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के नेता जागेश्वर राय और मौजूद भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।