Intense Football Matches Held in Mahua Nadi and Hajipur Dighhi Claim Victories फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए तीन मुकाबले, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsIntense Football Matches Held in Mahua Nadi and Hajipur Dighhi Claim Victories

फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए तीन मुकाबले

नाड़ी की टीम ने 4-0 से हाजीपुर दिग्घी को पराजित किया दूसरे मुकाबले में हाजीपुर ने भैरोखरा को 4-3 से पराजित किया

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 30 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए तीन मुकाबले

महुआ । एक संवाददाता स्थानीय कन्हौली मैदान में खेले जा रहे 05 दिवसीय स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को तीन खेलों का आयोजन किया गया। पहला मैच में नाड़ी फुटबॉल क्लब जंदाहा और केयर फुटबॉल क्लब हाजीपुर दिग्घी के बीच हुआ। इस मुकाबले में नाड़ी की टीम ने 4-0 से हाजीपुर दिग्घी को पराजित किया। नाड़ी टीम के सुधीर व विकास 01-01 गोल किए। वहीं तरुण ने 02 गोल दागे। हाजीपुर दिग्घी की टीम भी गोल करने के लिए प्रयास करती रही, लेकिन सफल नहीं हुई। वहीं दूसरा मुकाबला कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान हाजीपुर और न्यू टाइगर फुटबॉल क्लब पातेपुर भैरोखरा के बीच हुआ। जिसमें हाजीपुर ने भैरोखरा को 04-03 से पराजित किया। मैच में कन्हाई शुक्ला टीम के मनीष, सचिन, शिवम् और निशांत ने एक-एक गोलकर 04 गोल लिए। वहीं भैरोखरा टीम के मनीष 01 और प्रिंस कुमार ठाकुर 02 किया। वहीं तीसरा मैच महुआ फुटबॉल क्लब महुआ और गोप स्पोटिंग क्लब सोनपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम किसी के विरुद्ध गोल नहीं कर सकी। मैच ड्रॉ हो गया। खेल के रेफरी पोलक सिंह थे। इस मौके पर राजेश सिंह, पवन कुमार, नवल सिंह, सुनील कृष्णा, अरविंद कुमार, मुकेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। महुआ 01- महुआ के कन्हौली मैदान में फुटबॉल मैच समापन के बाद नाड़ी और हाजीपुर दिग्घी की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।