Income Tax Officer Implements PAN Card Verification for Land Registry in Vaishali जमीन खरीदने और बेचने के लिए पैन कार्ड जांच होने के उपरांत होगी रजिस्ट्री, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsIncome Tax Officer Implements PAN Card Verification for Land Registry in Vaishali

जमीन खरीदने और बेचने के लिए पैन कार्ड जांच होने के उपरांत होगी रजिस्ट्री

आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण पटना द्वारा जिला सब रजिस्ट्रार कार्यालय हाजीपुर में एक दिवसीय कार्यशाला जमीन खरीदने एवं बेचने वाले का नाम पता, पैन, लेनदेन की राशि को आयकर विभाग के पोर्टल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 July 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
जमीन खरीदने और बेचने के लिए पैन कार्ड जांच होने के उपरांत होगी रजिस्ट्री

वैशाली। संवाद सूत्र जमीन खरीदने एवं बेचने वाले के पैन कार्ड की जांच होगी। उसके बाद ही होगी जमीन की रजिस्ट्री। इनकम टैक्स ऑफिसर सुनंदा कुमार ने जिला एवं अनुमंडल के रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने एवं बेचने वाले का नाम पता, पैन, लेनदेन की राशि को आयकर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें। आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण पटना द्वारा जिला सब रजिस्ट्रार कार्यालय हाजीपुर में एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन पर इनकम टैक्स ऑफिसर सुनंदा कुमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के साईट www.incometax .gov.in पर जाकर पैन वैलिडेसन फैसलिटी से क्रेता विक्रेता के पैन के जांचोपरांत ही जमीन सेल परचेज की सलाह दी गई।

जागरूकता कार्यशाला जिला सब रजिस्ट्रार धनंजय कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सब रजिस्ट्रार लालगंज, महुआ, महनार एवं पातेपुर उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित इनकम टैक्स ऑफिसर सुनंदा कुमार ने कहा कि पैन जांच से सही सूचना विभाग को मिल सकेगी। जिला सब रजिस्ट्रार पटना के अंतर्गत आने वाले सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालय का रिपोर्टिंग इन्ट्री से समय पर सुचारू रूप से वितीय लेनदेन का विवरण दाखिल करने का सुझाव दिया गया, ताकि विभाग को सही समय पर सही सूचना प्राप्त हो सके। जिससे आयकर विभाग उन करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई कर सके। वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटी रहित फाइलिंग एवं ई सत्यापन से संबंधित यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने, दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने और ई सत्यापन से संबंधित समस्यायों के समाधान पर विस्तार से चर्चा हुआ। बैठक मे ईनकम टैक्स अधिकारी सुनंदा कुमार, के डी साहनी,विकास कुमार सहित जिले के जिला सब रजिस्ट्रार एवं अनुमंडल के सब रजिस्ट्रार उपस्थित हुए। वैशाली-01-जिला सब रजिस्ट्रार कार्यालय हाजीपुर में बैठक करते इनकम टैक्स ऑफिसर एवं सभी रजिस्ट्रार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।