नगर में 85 लाख रुपए से बनेंगे 05 डिलक्स शौचालय
त्रिमूर्ति चौक टेम्पो स्टैंड के पास सभापति ने किया पहला शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास डिलक्स शौचालय में होटलों की तरह मिलेंगी सुविधाएं स
त्रिमूर्ति चौक टेम्पो स्टैंड के पास सभापति ने किया पहला शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास डिलक्स शौचालय में होटलों की तरह मिलेंगी सुविधाएं महिला -पुरुष के लिए अलग से बनेगा वाशरूम ब्लॉक हाजीपुर । निज संवाददाता नगर परिषद शहरी क्षेत्र के 05 चिह्नित स्थानों पर डिलक्स शौचालय का निर्माण कराएगा। नई तकनीक आधारित और सुविधापकर 05 शौचालय निर्माण पर 85 लाख रुपए से अधिक व्यय करने की योजना है। नगर में बुधवार को सभापति संगीता कुमारी ने नगर के त्रिमूर्ति चौक के टेम्पो स्टैंड के पास पहला शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर कई नगर पार्षदों के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, अभियंता कृष्णा प्रसाद और रामू सहनी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। डिलक्स शौचालय में लग्जरी होटलों जैसी सुविधाएं मिलेगी। शहर में बनने वाले इस डिलक्स शौचालय में लग्जरी होटलों के वाशरूम की तरह हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाया जाएगा। शौचालय को मेंटेन रखने के लिए बड़ी एजेन्सी को जिम्मेवारी दी जाएगी। ताकि लोगों को साफ-सुथरा बेहतर सुविधा दी सके। नगर के कोनहाराघाट, कदम घाट सहित कुल 05 स्थानों पर डिलक्स शौचालय बनाने की मंजूरी हुई है। हाजीपुर- 10-नई तकनीक आधारित और सुविधापकर 05 शौचालय निर्माण के तहत पहले शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास करतीं सभापति संगीता कुमारी साथ में अन्य लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।