बिदुपुर के सैदपुर गणेश में ईं. सुनील सिंह के घर छापा
बिहार में राजद सांसद के अलावा सारण के रहने वाले एमएलसी सुनील सिंह, वैशाली के गोरौल के मूल निवासी पूर्व एमएलसी सुबोध राय के पटना स्थित आवासों पर तो सीबीआई की टीमें सुबह से छापेमारी कर ही रही...

हाजीपुर। नगर संवाददाता
बिहार में राजद सांसद के अलावा सारण के रहने वाले एमएलसी सुनील सिंह, वैशाली के गोरौल के मूल निवासी पूर्व एमएलसी सुबोध राय के पटना स्थित आवासों पर तो सीबीआई की टीमें सुबह से छापेमारी कर ही रही थीं। बुधवार को दोपहर बाद जिले के बड़े ठेकेदार और राजद सुप्रीमो के काफी करीबी माने जाने वाले ईं. सुनील कुमार के सैदपुर गणेश स्थित घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची। टीम ने यहां पर पांच घंटे तक फाइलों को खंगाला।
वैशाली जिले के रहने वाले पूर्व एमएलसी सुबोध राय के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की खबर जैसे ही जिले वासियों को लगी। राजद समर्थक बेचैन हो गए। लोगों को लगा कि सुबोध राय के हाजीपुर और गोरौल स्थित गांव पर भी छापेमारी होगी, लेकिन टीम वहां नहीं गई। दोपहर बाद खबर मिली कि बिदुपुर के सैदपुर गणेश में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के करीबी ई. सुनील के घर पर घंटों छापेमारी की l सीबीआई की टीम करीब दो बजे पहुंची और घंटों घर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कई फाइलों को भी वह अपने साथ ले गई। छापेमारी की खबर पर कुछ मीडियकर्मी वहां पहुंचे जरूर, लेकिन सीबीआई की टीम ने उन्हें कुछ बताने से इंकार किया साथ ही फोटो और वीडियो भी लेने से मना किया। तीन-चार घंटे तक चली इस छापेमारी को गांव के लोग झांककर देख रहे थे l मालूम हो कि ई. सुनील कुमार तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। 2015 विधानसभा चुनाव के समय से ही वे लगातार उनके साथ रहे हैंl
