पूजा पंडालों के पास अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कें बढ़ाएंगी परेशानी
हाजीपुर में प्रमुख पूजा पंडालों के पास अवैध अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद को अतिक्रमण हटाने के अभियान को नियमित रूप से चलाना होगा। यदि स्थिति नहीं...

प्रमुख पूजा पंडालों के निकट अवैध रूप से सड़कों का अतिक्रमण के कारण श्रद्धालु होते हैं परेशान नगर परिषद को लगातार चलाना होगा कई दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान तभी मिलेगी राहत हालात नहीं सुधरे तो दुर्गापूजा में इस बार भी लोगों को अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी हाजीपुर । संवाद सूत्र शहर में अतिक्रमण भीषण समस्या बनती जा रही है। तीज त्योहारों पर यह समस्या बढ़ जाती है। प्रमुख पूजा पंडालों के निकट अवैध रूप से सड़कों का अतिक्रमण आम लोगों के लिए समस्या को बढ़ा देता है। हाजीपुर में कोई भी ऐसी सड़क या चौक चौराहा नहीं है, जो अतिक्रमण से मुक्त हो।
इसके कारण जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल तो करता है, लेकिन दो तीन दिनों के बाद स्थिति जस की तस हो जाती। दुर्गापूजा में इस बार भी लोगों को अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी। क्योंकि नगर परिषद इस दिशा में काफी सुस्त चाल चल रहा है। दशहरा और दुर्गापूजा में हाजीपुर में भारी भीड़ होती है। स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, गांधी चौक, कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक, गुदरी बाजार, सुभाष चौक सहित प्रमुख चौक-चौराहा तीज त्योहारों और अन्य दिनों में भी विशेष रूप से अतिक्रमण के शिकार हो जाते हैं। दूसरी ओर अतिक्रमण, जल जमाव और बदहाल सड़कों के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि जिला प्रसाशन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को अभियान चलाकर मुख्य सड़कों अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश की, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा रही, क्योंकि शनिवार को भीषण जाम की चपेट में शहर रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया। वैसे तो नवरात्र अनुष्ठान में विशेषकर सप्तमी, अष्ठमी, नवमी एवं दशमी को जिला प्रशासन वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था करती है, लेकिन अतिक्रमण से लोग दशहरा उत्सव का आनंद ठीक से नहीं उठा पाते हैं। अतिक्रण के कारण सिकुड़ जाती है सड़क शहर के सभी चौक-चौराहों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे बाहर से आने वाले खरीदारों व उनकी बाइक से सड़क जाम हो जाती है। लोगों को चलने में परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि फुटपाथ पर लगाने वाले दुकानदार सड़क के दोनों किनारे सड़क जाम कर दे रहे हैं। ऐसे में अगर दशहरा के समय भी यही हाल रहा तो सड़क जाम होना लाजमी है। बताया कि एक तरफ पंडाल की वजह से सड़क किनारे बांस बल्ला लगा दिए गए हैं। जिससे कहीं ना कहीं रास्ता सकरा हो गया है, तो वहीं दुकानदार अतिक्रमण कर रास्ते को और भी छोटा करते जा रहे हैं। नगर परिषद को करना होगा व्यवस्थित राजेन्द्र चौक स्थित जनजागरण पूजा समिति के अध्यक्ष निकेत कुमार कहते हैं कि ठेलों और फुटपाथों पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले लोगों को नगर परिषद व्यवस्थित नहीं कर रहा है। जिला प्रशासन को नियमित रूप से सड़क अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। साथ ही गरीब ठेले खोमचे वालो को निश्चित जगह उपलब्ध कराना चाहिए। तभी आम लोग त्योहार का आनंद उठा पाएंगे। समाजिक कार्यकर्ता राजेश कहते है वेंडर जोन घोषित किए जाने की बात पूर्व में कही गई थी। लेकिन अब तक वेंडर जोन घोषित नहीं हो पाया है। ऐसे में फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों की मजबूरी होती है कि वह सड़क पर दुकान लगाकर सामान बेचना। सड़क किनारे के दुकानदारों को रखना होगा ख्याल उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ जरूर होती है, ऐसे में फुटपाथ दुकानदार वाले भी इस बात का ख्याल रखेंगे कि सड़क किनारे दुकान ना लगाई जाए। कुछ लोंगो ने कहा कि जिला प्रशासन मेले के दौरान ठेले खोमचे लगाने के लिए थोड़ी रियायत जरूर दे ताकि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब अपने और अपने परिवार को पालन पोषण कर सकें। व्यवसायी नीरज कहते है कि पंडालों के आसपास लोग अक्सर अतिक्रमण कर लेते हैं। ऐसे में, त्योहार को अच्छे से देखने और दर्शन करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना, प्रशासन के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना और यदि संभव हो तो कम भीड़ वाले समय में पंडालों में जाना चाहिए। तीन कॉलम की दो फोटो का कैप्शन अलग से....।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




