दिनभर बादलों का रहा डेरा, झूमकर हुई बारिश, सड़कें जलमग्न
रविवार की भोर में मूसलाधार बारिश हुई, इसके बाद दोपहर में बिजली कड़की और तेज गर्जन के साथ दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

हाजीपुर। हि.टी. जिले में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक बादलों ने डेरा जमाए रखा। भोर में झमाझम बारिश तो हुई ही। दोपहर बाद मात्र दो घंटे में 12.3 एमएम बारिश हुई। जिले में दिनभर में सबसे अधिक बारिश महनार 38.6 एमएम, दूसरे स्थान पर हाजीपुर में 37.2 एमएमए तो सबसे कम वैशाली में 0.2 एमएमए बारिश हुई। बारिश के दौरान जिले के कई हिस्सों में ठनका गिरा, लेकिन इससे क्षति की कोई सूचना नहीं मिली। विभागीय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार रविवार की अहले की सुबह लेकर 8 बजे सुबह एमएम बारिश हुई। बीते तीन दिनों में जिले में 76.6 एमएम बारिश हुई।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार भगवानपुर में 12.2 एमएम, बिदुपुर में 21.6 एमएम, चेहराकलां में 14.6 एमएम, देसरी में 8.4 एमएम, गोरौल में 8.2 एमएम, हाजीपुर में 37.2 एमएम, जंदाहा में 4.0 एमएम, लालगंज में 00 एमएम, महनार में 38.6 एमएम, महुआ में 12.04 एमएम, पटेढ़ी बेलसर में 0.8 एमएम, पातेपुर में 4.2 एमएम, राघोपुर में 21.4 एमएम, राजापाकर में 6.4 एमएम, सहदेई बुजुर्ग में 6.2 एमएम,वही वैशाली में 0.2 एमएम बारिश हुई। वहीं जिले में औसतन 12.3 एमएम बारिश हुई। जिले में सबसे अधिक बारिश महनार 38.6 एमएम, दूसरे स्थान पर हाजीपुर में 37.2 एमएमए तो सबसे कम वैशाली में 0.2 एमएमए बारिश हुई। रविवार की अहले सुबह लेकर सुबह 8 बजे तक 12.3 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बारिश के दौरान लोग घर से नहीं निकले। बारिश हो जाने से तापमान में गिरावट हुई है। शहर की सभी सड़कें जलमग्न हो गई रविवार की अहले सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश दिनभर जारी रही। इससे शहर की सभी सड़कें जलमग्न हो गई। 05 घंटे के अंतराल में दोबारा तेज गर्जन के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया। वहीं निचले इलाके के घरों में पानी घुस गया। बारिश के कारण सुबह से शाम तक आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश के कारण ज्यादतर लोगों घरों में रहे। नगर की मुख्य सड़कों पर ढाई से तीन फीट पानी जमा हो गया है। नगर के ह्दय स्थल कहे जाने वाले राजेन्द्र चौक, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, अस्पताल रोड, नयाटोला रोड, सिनेमा रोड, सुभाष चौक, रामजीवन चौक, राजेन्द्र मोड़ जाने वाली सड़क, आरएन कॉलेज जाने वाली सड़क पर भारी जल जमाव कायम हो गया। घरों में पानी घुस जाने के लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में घुसा पानी सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट, सिविल कोर्ट परिसर, मुख्य डाक घर, आयकर कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, मजिस्ट्रेट कॉलोनी सहित कई थाना परिसर में पानी घुस गया है। रविवार का दिन रहने के कारण इन कार्यालयों में लोग कम आए। यदि जलजमाव कायम रहा तो कार्यालयों में आने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बाजार की ज्यादतर दुकानों में भी घुसा पानी बाजार की सड़कों पर हुए भीषण जल जमाव का असर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ा है। ज्यादतर दुकानों में पानी घुस गया है। कई दुकानदारों ने बताया कि बारिश का पानी दुकान में घुस जाने के कारण भारी क्षति उठानी पड़ रही है। वहीं जल जमाव के कारण बाजार की ज्यादतर दुकानें बंद रहीं। बारिश शुरू होते ही नगर के लगभग सभी प्रमुख बड़े नाले ओवर फ्लो करने लगे। बारिश का सारा पानी सड़कों और मोहल्लों में घुसने लगा। कुछ ही देर में पानी का जल स्तर काफी बढ़ गया। नाला का गंदा सिल्ट सड़कों पर और घरों तक पहुंच गया। चहुंओर नाली की गंदगी पहुंच गई। नाला का सिल्ट और बारिश के पानी से सड़क और मोहल्लों का नारकीय स्थति बनी हुई है। हाजीपुर -01- रविवार की दोपहर हो रही झमाझम बारिश के बीच रामाशीष चौक पर गुजरतीं गाड़ियां। हाजीपुर - 02- 03- हाजीपुर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव के बीच गुजरतीं गाड़ियां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




