स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए संपर्क पथ नहीं होने से बढ़ी परेशानी
राजापाकर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण तो हुआ है, लेकिन संपर्क पथ न बनने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ और पानी से...

राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय में करोड़ों रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम,जीएनएम पारा मेडिकल कॉलेज बन तो गए। लेकिन, मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए संपर्क पथ नहीं बनने से दोनों संस्थानों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों,स्वास्थ्य पदाधिकारियों व सर्वाधिक मरीजों एवं परिजनों को आने-जाने में विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मरीजों को खासकर बरसात के दिनों में व प्रसाद पीड़ित महिलाओं के लिए सड़कों पर भरे पानी एवं कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। मालूम हो कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के बाद राजापाकर विधानसभा से दो विधायक हुए शिवचंद्र राम व प्रतिमा कुमारी ने इसके निर्माण में योगदान तो दिया किंतु किसी ने भी इस समस्या के निदान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की, नतीजतन आज भी स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए रास्ता जर्जर स्थिति में ही है।
जिससे प्रखंड क्षेत्र वासियों के बीच क्षोभ व आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों में रामजी सिंह,जामुन सिंह, अशोक सिंह,गुड्डू सिंह,अरविंद कुमार,राहुल कुमार,संजय सिंह आदि लोगों ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह एक प्रमुख स्थानीय मुद्दे होंगे। 'सड़क नहीं तो वोट नहीं'। जर्जर सड़क के संबंध में कई दफे स्थानीय विधायक,डीएम,सिविल सर्जन, बीडीओ राजापाकर, सीओ राजापाकर को स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी व ग्रामीणों ने कई बार समस्या से अवगत कराया। लेकिन,आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताते चलें कि स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क में खास रैयतों की भी भूमि है। जिसे भू-अर्जन द्वारा खरीद कर स्वास्थ्य विभाग सड़क बना सकती थी, किंतु इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। राजापाकर-01-स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाली जर्जर सड़क।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




