Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHajipur DM Reviews Preparations for Central Selection Board Constable Exam
17 केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

17 केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

संक्षेप: हाजीपुर के डीएम वर्षा सिंह ने सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों और पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश दिया। कुल...

Sun, 20 July 2025 05:02 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुर
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। निज संवाददाता डीएम वर्षा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचान के लिए समीक्षात्मक बैठक की। रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान केंद्राधीक्षकों और मजिस्ट्रेट तथा पुलिसक कर्मियों को शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया। हाजीपुर में संचालित कुल 17 केंद्रों के केंद्राधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी,वैशाली ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना,शिक्षा) व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंनें समीक्षा के क्रम में केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार केंद्र संचालन करने का निर्देश दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

साथ परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की कड़ी हिदायत दी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,वैशाली,डी.पो.ओ शिक्षा विभाग,सभी 17 केंद्रों के केन्द्राधीक्षक,विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व संबंधित दण्डाधिकारी उपस्थित रहे।