Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरGanga Utsav Celebration in Hajipur Cultural Activities and Awareness Programs

नारायणी के घाटों पर कल मनेगा गंगा उत्सव

हाजीपुर में 04 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, पेंटिंग और सेमिनार, गंगा प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और भव्य गंगा आरती शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 3 Nov 2024 03:03 AM
share Share

हाजीपुर। नि.सं. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली की ओर से प्राप्त निर्देशानुसार 04 नवंबर को जिला गंगा समिति और जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पुल घाट सहित अन्य घाटों पर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी। जीविका, वैशाली, उद्योग केंद्र, वैशाली आदि द्वारा स्थानीय उत्पाद का स्टॉल लगाया जाएगा। जिससे की नदी किनारे की आबादी को अर्थ गंगा कार्यक्रम के जरिए आमदनी को बढ़ाया जाए। भारत स्काउट एवं गाइड भवन, हाजीपुर में गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग और सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात नमामि गंगे घाट, कौनहारा, हाजीपुर पर गंगा प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक , हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता आधारित कहानी वाचन, श्रमदान, रंगोली, गंगा आधारित गीत-संगीत, दीपदान-दीपोत्सव, भव्य गंगा आरती आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें जिले के सभी नागरिक, श्रद्धालु, आमजन सहित सभी लोग आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी नोडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और जिला गंगा समिति,वैशाली मुनेश कुमार ने दी है। सड़क पर पानी बहाने वालों के विरुद्ध नोटिस हाजीपुर। नि.सं. नगर की मुख्य सड़कों और छठ घाट जाने वाले मार्गों पर गंदा पानी बहाने वाले लोगों के खिलाफ नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है। कई लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने के साथ ही चेताया गया है कि यदि उन्होंने पानी बहाना बंद नहीं किया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें