Ganesh Chaturthi Celebrations Begin in Mahua with Grand Fairs and Devotee Gatherings महुआ में दो जगहों पर श्री गणपति पूजन महोत्सव मेला शुरू, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGanesh Chaturthi Celebrations Begin in Mahua with Grand Fairs and Devotee Gatherings

महुआ में दो जगहों पर श्री गणपति पूजन महोत्सव मेला शुरू

गणपति बप्पा का पट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,महुआ के कालीघाट और कन्हौली में बैठाई गई है गणपति की विशाल प्रतिमा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 28 Aug 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
महुआ में दो जगहों पर श्री गणपति पूजन महोत्सव मेला शुरू

महुआ, एक संवाददाता श्री गणेश चतुर्थी पर बुधवार को महुआ के दो जगहों पर गणपति पूजन के साथ मेला शुरू हो गया। यहां महुआ के कालीघाट और कन्हौली बुनियादी विद्यालय परिसर में गणपति बप्पा पूजन के साथ उनका पट खोल दिया गया। इसके बाद उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महुआ के कालीघाट पर गणपति की विशाल प्रतिमा बैठाई गई है। बड़ा सा मेला भी लग गया है। यहां श्रद्धालुओं के लिए बैठने और विश्राम करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। गणपति की पंडाल और गुंबद को आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में लड्डू दिए जा रहे हैं।

यहां श्री गणेश महोत्सव 11 दिनों तक चलेगा। इधर कन्हौली के बुनियादी विद्यालय परिसर में भी गणपति बप्पा की विशाल प्रतिमा का पट खोला गया। जहां पर पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां भी बड़ा मेला लग गया है। यह मेला 7 दिनों तक चलेगा। दोनों जगह पर गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था और भक्ति चरम पर है। महुआ-02- महुआ के कालीघाट पर बैठाई गई आदि देव गणपति की विशाल प्रतिमा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।