सोनपुर में दो रेलकर्मी समेत चार संक्रमितों की मौत
सोनपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। एक तरफ संक्रमित एक रेलकर्मी और एक रिटायर रेलकर्मी की पत्नी की मंगलवार को यहां के मंडल रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सोनपुर...

सोनपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। एक तरफ संक्रमित एक रेलकर्मी और एक रिटायर रेलकर्मी की पत्नी की मंगलवार को यहां के मंडल रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड के नजरमीरा पंचायत के राहर दियारा गांव में संक्रमित एक महिला समेत दो लोगों ने भी इलाज के दौरान में दम तोड़ दिया। इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में रेलवे अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डा. विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रेलकर्मी लगभग 34 वर्षीय प्रमोद कुमार वैशाली जिले के जंदाहा थाने के सहदेई बुजुर्ग निवासी राजदेव राम का पुत्र था। वह रायबरेली में मैकेनिकल विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह 10 दिन पूर्व पॉजिटिव हुआ था। सोमवार को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतका लगभग 56 वर्षीय दर्पण देवी यहां के गोलबंगला रेलवे कॉलोनी निवासी रिटायर रेलकर्मी राजेन्द्र राम की पत्नी थी। मंगलवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधे घंटे बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में पहलेजाघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में कर दिया गया। डा. विजय ने बताया कि एक रेलकर्मी जांच में संक्रमित पाए गए हैं जबकि 6 रेलकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए। रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
दूसरी ओर प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर प्रखंड के नजरमीरा पंचायत के राहर दियारा निवासी सुरेश राय की संक्रमित पत्नी कांति देवी की इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हो गई। जबकि वही के पंछी राय की मौत होम क्वारंटाइन के दौरान हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही वे होम क्वारंटाइन में थे। उन दोनों का अंतिम संस्कार यहां के कालीघाट स्थित गंडक नदी के तट पर परिजनों द्वारा कर दिया गया। मालूम हो कि जांच में रेलकर्मियों के लगातार संक्रमित और हो रही मौत के मद्देनजर रेलकर्मी काफी दहशत में हैं।
सोनपुर की स्थिति भयावह,चरमराया स्वास्थ्य प्रबंध
हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
सोनपुर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जाने और पिछले बीस दिनों में पंद्रह से अधिक संक्रमितों की मौत हो जाने क बाद भी यहा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नहीं हआ है। मंगलवार को तो यहां रेफरल अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट भी नहीं हुई।
अबतक सोनपुर नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का रिकार्ड है पर उनमें से 98 प्रतिशत होम क्वारंटाइन में भगवान भरोसे हैं। वहां कोई ऐसी मेडिकल टीम नहीं जो उनके घरों पर जाकर यह जान सके कि मरीज का हाल क्या है। जांच में पोजिटिव पाए जाने पर महज यह सलाह ही दी जाती हे कि घर पर जाकर पृथकवास करें।
यह जानकर किसी को भी आश्चर्य हो सकता है कि रेफरल अस्पताल में 75 बेडवाले कोविड केयर सेंटर में महज सात-आठ मरीज ही दाखिल हैं। सोमवार को तो आक्सीजन भी नहीं था। गांव-मोहल्लों को सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा। यहां स्वास्थ्य महकमे में मैन पावर की कमी भी बतायी जा रही है जिसके कारण कई जरूरी सेवाएं चरमरा गयी हैं।
