Five-Day Training on School-Based Assessment Begins for 200 Teachers in Hajipur पांच दिवसीय विद्यालय आधारित मूल्यांकन प्रशिक्षण प्रारंभ , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFive-Day Training on School-Based Assessment Begins for 200 Teachers in Hajipur

पांच दिवसीय विद्यालय आधारित मूल्यांकन प्रशिक्षण प्रारंभ

हाजीपुर में विद्यालय आधारित आंकलन और मूल्यांकन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज शुरू हुआ। इसमें देसरी, पटेढ़ी बेलसर और वैशाली प्रखंडों के लगभग 200 शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्राचार्य डॉ सुरेश ने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय विद्यालय आधारित मूल्यांकन प्रशिक्षण प्रारंभ

हाजीपुर । सं.सू. विद्यालय आधारित आंकलन और मूल्यांकन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पीटीइसी सोरहत्था, प्रखंड पटेढ़ी बेलसर में आज सोमवार से प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण में देसरी, पटेढ़ी बेलसर और वैशाली प्रखंडों के लगभग 200 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण पूर्णत:आवासीय है l प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ सुरेश ने कहा कि विद्यालय अधारित आंकलन और मूल्यांकन बच्चों के प्राप्त ज्ञान को दृढ़ और स्थाई बनाता है। इसलिए हम शिक्षकों को चाहिए कि इस प्रक्रिया को अपनाकर बच्चों के सपनों को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएं। महाविद्यालय के गिजुभाई सभागार में संचालित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय आधारित आंकलन विद्यालय में विद्यालयीय शिक्षकों के द्वारा विद्यालयी बच्चों का किया जाना है। यह कला आधारित शिक्षण, खेल आधारित शिक्षण, परियोजना आधारित शिक्षण और गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल देता है। इस पर अमल कर ही हम वांछित उपलब्धि पा सकते हैं। इसके पहले कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर साधनसेवी सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद शाहिद, राहुल कुमार पंडित मंच पर उपस्थित थे l प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यालय अध्यापकों में मुख्य रूप से अनिल कुमार, मोहम्मद जियाउल अजीम, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अभय पाठक, देवेन्द्र कुमार, उदय कुमार, राजीव कुमार, राघवेन्द्र कुमार, प्रभाकर कुमार झा, अमलेश कुमार चौधरी, सुलेखा कुमारी, अमित कुमार, प्रकाश, सुधा, उषा कुमारी, संगम कुमारी, राहुल कुमार सहित लगभग दो सौ शिक्षक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।