ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरबिजली पोल के डीपी बॉक्स में लगी आग, अफरा तफरी

बिजली पोल के डीपी बॉक्स में लगी आग, अफरा तफरी

गुरुवार की शाम स्टेशन रोड में बिजली पोल पर लगे डीपी बॉक्स में अचानक आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच...

बिजली पोल के डीपी बॉक्स में लगी आग, अफरा तफरी
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 18 Jan 2018 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार की शाम स्टेशन रोड में बिजली पोल पर लगे डीपी बॉक्स में अचानक आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। केबल से आग की लपटें निकलते देख स्थानीय दुकानदारों ने बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना पर बिजली कामगार राजेश कुमार यादव समेत अन्य कामगार मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंदकर आग बुझाई। मालूम हो कि स्टेशन रोड में एक ही पोल पर 11 केवी और एलटी लाइन लगी है। फॉल्ट लगने पर 11 केवी और एलटी लाइन में बिजली सप्लाई बंद करने से उक्त 11 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई गुल हो जाती है। डीपी बॉक्स में आग लगने का मुख्य कारण डीपी बॉक्स का खुला रहना, कनेक्शन ढीला होना एवं घटिया केबल बताया जाता है। बिजली कामगारों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रूम हीटर, ब्लोअर का उपयोग किए जाने से लोड बढ़ जाता है, जिससे डीपी बॉक्स गर्म होने से आग लग जाती है। आए दिन आग लगने की घटना से लोग भयभीत हैं। विगत कई दिनों से जेल रोड, जगदीश मार्केट, गुदरी बाजार और जौहरी बाजार में भी आग लगने से डीपी बॉक्स जलने की घटना हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें