ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुर50 हजार की रंगदारी मांगने पर दर्ज करायी प्राथमिकी

50 हजार की रंगदारी मांगने पर दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के धाने गोरौल गांव में खेत में पानी पटा रहे एक किसान से 50 हजार रूपये रंगदारी मांगते हुये कुछ लोगों ने बोरिग से पम्प सेट खोलकर फेक दिया। इस मामले में धाने गोरौल गांव निवासी नागेश्वर राय...

50 हजार की रंगदारी मांगने पर दर्ज करायी प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरWed, 22 May 2019 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के धाने गोरौल गांव में खेत में पानी पटा रहे एक किसान से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगते हुए कुछ लोगों ने बोरिंग से पम्प सेट खोलकर फेंक दिया।

इस मामले में धाने गोरौल गांव निवासी नागेश्वर राय ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि वह भाड़े पर जमीन लेकर खेती करता है। उसी खेत में पानी पटा रहा था कि गांव के कुछ लोग आ धमके और गाली देते हुये कहा कि जब तक 50 हजार रुपया नहीं दोगे तब तक पानी नहीं पटाने देगे । इतना कहते हुए बोरिंग से पम्प सेट खोलकर फेंक दिया। इससे पूर्व भी खेतों में सिंचाई कर रहा था कि कुछ लोगों द्वारा पम्प सेट खोलकर फेंक दिया गया था। सिंचाई के अभाव में फसल सूखकर बर्बाद हो रही है। इस मामले में ब्रिज मोहन राय, धनंजय कुमार उर्फ गोलू एवं राजदेव राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें