पत्नी ने कराई पति पर प्राथमिकी,आरोपी पति गिरफ्तार
कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में, एक मां ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की। मां ने पति का विरोध करते हुए घायल हुई। पुलिस ने आरोपी...

चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुत्री के साथ अपने पिता के द्वारा ही अश्लील हड़कत को लेकर उसकी मां ने अपने ही पति पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी कटहरा थाना क्षेत्र एक गांव में हिन्दू रीति रिवाज के तहत वर्ष 2007 में हुआ था। जिसमें मेरे माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप जेवर,कपड़ा के अलावा लगभग पांच लाख रुपयें एवं बारात खर्च के लिए एक लाख रुपये दिये थे।
शादी के बाद कुछ वर्षों तक दाम्पत्य जीवन बिताने लगी। इसी दौरान दो पुत्री को जन्म दिया। जिसकी उम्र 17 साल एवं 12 साल हो चुकी है। करीब दो साल पूर्व से मेरे पति दुकान खोलने के लिए दस लाख रुपये मायके से मांग कर लाने के लिए दवाब देते थे। इंकार करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करते थे। यहां तक की खाना-पीना बंद कर देते थे और तो और कमरे में बंद कर प्रताड़ित करते थे। बीते 6 सितंबर 25 को करीब 11 बजे दिन में मेरी बड़ी नाबालिक पुत्री स्नान कर रही थी। मेरे पति बाथरूम में घुसकर उसके साथ अश्लील हड़कत करने लगे। बच्ची चिल्लाने लगी,दौड़कर मैं पहुंची और बचाने लगी तो मुझे भी फैट मुक्का से मारते हुए मेरी बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। सीने व पीठ पर डंडा से मारकर जख्मी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




