Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFatal Road Accident in Hajipur Unknown Vehicle Hits Biker Victim Dies

पुलिस लाइन के सामने एनएच 22 पर हादसे में अधेड़ की मौत

अधेड़ की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर परिजनों में मच गया कोहराम मृत अधेड़ सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्यानाथ चौधरी था सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे सड़क पार करने के दौरान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 2 Sep 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन के सामने एनएच 22 पर हादसे में अधेड़ की मौत

हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना के पुलिस लाइन के पास सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत अधेड़ सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्यानाथ चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र अमर कुमार था। अधेड़ की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्योंकि परिजन उनके पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक के मरने की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कंसारा गांव के पास मृत अधेड़ की ससुराल थी। यह ससुराल में ही पिछले कई वर्षों से रहकर खादबीज की दुकान चला रहे थे। बताया गया कि सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे अमर कुमार अपनी बाइक से कंसारा गांव से अपने घर कुतुबपुर डुमरी गांव जाने के लिए निकले। वहां जमीन सर्वे का कागजात लेकर वे जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पुलिस लाइन के पास रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे के बाद वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। मृतक के परिवार वालों को दी गई जानकारी घटना के बाद वहां आसपास के छोटे दुकानदार, राहगीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को रोड गाड़ी पर लादकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों का रो रो हाल बेहाल बना हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा वहीं नगर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि अमर कुमार अपने ससुराल में रहकर खाद बीज का दुकान चलाते हैं। घर जाने के दौरान तेज रफ़्तार अज्ञातवा ने ठोकर मार घायल कर दिया। लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। हाजीपुर :- 01- हाजीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में अधेड़ के मरने की सूचना के बाद पहुंचे परिजन और रोती-बिलखतीं महिलाएं।