Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFast Tempo Collides with E-Rickshaw in Hajipur Four Injured
टेंपों और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला सहित चार घायल

टेंपों और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला सहित चार घायल

संक्षेप: हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर सोनपुर मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार टेंपो और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय...

Wed, 10 Sep 2025 06:13 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुर
share Share
Follow Us on

हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर सोनपुर मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार टेंपो और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने टेंपों पर बैठा कर चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर के द्वारा चारों घायलों को इलाज किया गया। घायल की पहेचान मधुबनी जिला निवासी स्व.छकन यादव के 56 वर्षीय पुत्र राज किशोर, महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी संजीत कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी, 10 वर्षीय पुत्र आयुष राज, 8 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी बताया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घायल राजकिशोर ने सदर अस्पताल में बताया कि हम हाजीपुर से पटना जा रहे थे, इसी दौरान हादसे में घायल हो गया। हम पटना गोला रोड में रूम लेकर रहते हैं। वही इस संबंध में घायल रिंकू देवी ने पूरे परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में रहते है। अपने घर महुआ से हाजीपुर आए थे। वहां से टेंपो पड़कर पटना जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ई रिक्शा ने टक्कर मार दी।