Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFarmers Hold Doctor Hostage Over Inadequate Animal Insemination Services in Ratnapura
महीनों बाद सेंटर पर पहुंचे पशु चिकित्सक को किसानों ने घंटों बैठाए रखा

महीनों बाद सेंटर पर पहुंचे पशु चिकित्सक को किसानों ने घंटों बैठाए रखा

संक्षेप: पशु कृत्रिम गर्भाधान सेंटर पर डॉक्टर के नहीं आने से बिचौलिए होते हैं हावी कृत्रिम गर्भाधान के लिए तीन से 400 रुपए निजि डाक्टर द्वारा लिया जात है

Tue, 9 Sep 2025 04:31 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुर
share Share
Follow Us on

भगवानपुर। सं.सू. प्रखंड अंतर्गत रतनपुरा मठ स्थित पशु कृत्रिम गर्भाधान सेंटर पर महीनों बाद आये डाक्टर दिनेश प्रसाद सिंह को किसानों ने घंटों बंधक बनाए रखा। इस दौरान सेंटर पर पहुंची मोबाइल पशु चिकित्सालय की गाड़ी को भी किसानों ने रोक लिया। किसानों का कहना था कि उक्त सेंटर पर पदस्थापित डॉक्टर महीनों गायब रहते हैं। इससे किसान उन्हें पहचानते भी नहीं हैं। सेंटर बंद रहता है। किसानों ने डॉक्टर पर विचौलिया के माध्यम से प्राइवेट डॉक्टर से सिमेन बेचने का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि 2024 में उक्त डाक्टर की पोस्टिंग उक्त सेंटर पर हुई है, लेकिन आज पहली बार सेंटर पर दिखाई दिए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

किसानों का यह भी आरोप है कि उक्त डाक्टर के द्वारा एक भी मवेशी को सिमेन नहीं दिया गया है। आज भी सेंटर पर सिमेन उपलब्ध नहीं है। डायल 1962 पर फोन करने से कभी मोबाइल पशु चिकित्सालय समय से नहीं पहुंचता है। इलाज के अभाव में लंपी बीमारी से गांव में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई। किसानों ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आने बाद ही डॉक्टर एवं मोबाइल पशु चिकित्सालय को छोड़ा जाएगा। मौके पर उपस्थित मोबाइल पशु चिकित्सालय के स्टाप सतीश कुमार शुक्ला ने बताया की मोबाइल पशु चिकित्सालय के डाक्टर राकेश कुमार बीते दो दिनों से छुट्टी पर हैं। 1962 पर कॉल करने के बाद नहीं आने के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि हमलोग पटना द्वारा भेजे गए लोकेशन पर किसानों के यहां पहुंचते हैं। किसानों ने बताया एक कृत्रिम गर्भाधान के लिए तीन से 400 रुपए निजि डाक्टर द्वारा लिया जाता है। भगवानपुर - 01 - सोमवार को पशु कृत्रिम गर्भाधान सेंटर पर डॉक्टर को बैठाकर रखी किसानों की भीड़।