Farewell Ceremony for Retiring Panchayat Secretary Mahesh Ram in Bidupur सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाई, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFarewell Ceremony for Retiring Panchayat Secretary Mahesh Ram in Bidupur

सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाई

बिदुपुर। संवाद सूत्र सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाईसम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाईसम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on
सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव को दी विदाई

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखण्ड सभागार में मथुरा पंचायत के पंचायत सचिव महेश राम के अवकाश प्राप्त करने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई के क्रम में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी ने सचिव के कार्यकाल उनकी कार्यकुशलता और स्वभाव पर चर्चा की। बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में सचिव के मृदुभाषी और मिलनसार खूबियों को सराहा। उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा जीवन एक तपस्या की तरह है, जिसमें बेहतरीन ढ़ंग से जिन्होंने पूरा किया उनकी यादे सदैव बनी रहती है। अपने अनुभव और कार्यक्षमता से महेश राम ने सबको प्रभावित किया है। उनकी कमी खलेगी। पंचायत सचिव को प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणि भक्ता एवं पूर्व उप प्रमुख ब्रज किशोर सिंह ने पाग पहनाकर सम्मानित किया। वही बीपीआरओ, बीडीओ द्वारा अंगवस्त्र आदि दिया गया। मौके पर अन्य पंचायत सचिव, राजस्व अधिकारी एवं ब्लॉक स्टाप मनीष सिंह, दिलीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बिदुपुर-01-सचिव को विदाई देते बीडीओ एवं अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।