सड़क सुरक्षा को लेकर किन्नरों ने किया नुक्कड़ नाटक
हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सड़क सुरक्षा को लेकर किन्नरों ने किया नुक्कड़ नाटकसड़क सुरक्षा को लेकर किन्नरों ने किया नुक्कड़ नाटकसड़क सुरक्षा को लेकर किन्नरों ने किया नुक्कड़ नाटकसड़क सुरक्षा को...

हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
सोनपुर मेला में आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा किन्नर कला जत्था दोस्ताना सफर के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया। किन्नरों ने नखास एरिया के आर्ट एंड क्राफ्ट एरिया, नखास एरिया सहित कई इलाकों में नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान किन्नरों ने लोगों को बाइक चलाते समय, हेलमेट, यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मेले में किन्नरों के द्वारा नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। नुक्कड़ नाटक का संचालन अनुप्रिया ने की। अनुप्रिया ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरुर पहने, वाहन धीमी गति से चलाएं, तेज गति जीवन क्षति, यातायात नियमों का पालन करें। नुक्कड़ नाटक में सोना गुप्ता, अनुष्का, चांदनी, आस्था, अनु, जाह्नवी, अंशिका और कियरा समेत कई किन्नर शामिल थे।
सोनपुर-05- सोनपुर मेले में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करती किन्नर।