Durga Puja Peace Committee Meeting Held in Hajipur Strict Guidelines for Celebrations नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDurga Puja Peace Committee Meeting Held in Hajipur Strict Guidelines for Celebrations

नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन

हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई अविनाश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 17 Sep 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
नगर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन

हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई अविनाश कुमार वर्मा, एसआई राहुल कुमार, एसआई रंजीत केवट एवं धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न पूजा कमिटी से शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा करने की अपील की। पूजा पंडाल एवं मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कमिटी को लाइसेंस लेने को कहा गया। आयोजकों को निर्धारित रूट चार्ट के हिसाब से मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल में बिजली कनेक्शन ले कर ही विद्युत आपूर्ति बहाल करें।

पिछले वर्ष नगर थाना अंतर्गत कुल 56 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। उन सभी लाइसेंस धारियों से अपने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जल्द आवेदन जमा करने की सलाह दी गई। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है। पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। कमिटी के लोग थाने में आवेदन दे दें। लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे। वही बिजली के तार के पास पंडाल का निर्माण नहीं करने एवं पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगने का अपील किया। पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। नियम का पालन नहीं करने वाले पूजा आयोजकों एवं डीजे संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अविनाश कुमार, गुड्डू कुमार, उज्जवल कुमार, जगनारायण सिंह, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार, मुन्ना कुमार, पुजारी अशोक बाबा, बैद्यनाथ आजाद, नागेंद्र राय, जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार, विजय कुमार, उत्तम कुमार सहित कई लोग शामिल थे। हाजीपुर-06-शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार,अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार व पूजा कमेटी के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।