ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरडीएम ने डीआरसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण

डीएम ने डीआरसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण

स्थानीय हरिवंशपुर स्थित जिला जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) कार्यालय का शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने निरीक्षण...

डीएम ने डीआरसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSun, 22 Jan 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर। निज संवाददाता

स्थानीय हरिवंशपुर स्थित जिला जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) कार्यालय का शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं की अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी ली। इन तीनों ही योजनाओं में अपेक्षा अनुसार प्रगति नहीं पाए जाने पर डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई।

इस बैठक में डीआरसीसी के कोऑर्डिनेटर सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,डीपीओ लेखा एवं योजना सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में डीएम ने योजनाओं में प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेवारी दी है। डीएम ने बताया कि सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय, जन वितरण प्रणाली के डीलर, पंचायती राज विभाग के क्षेत्र कर्मी, किसान सलाहकार एवं कोऑर्डिनेटर और विकास मित्र सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं का आवेदन छात्रों से प्राप्त कर उसे डीआरसीसी भेजेंगे। जिला में वैसे 2323 फील्ड स्टाफ को चिह्नित किया गया, जिनके माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 23230 आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता के 36000 आवेदन तथा कुशल युवा कार्यक्रम के 37 हजार आवेदन क्षेत्र से करवाने के लिए 15 फरवरी तक का लक्ष्य दिया गया।

डीआरसीसी के समन्वय के द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्र छात्राओं को चार लाख तक का ऋण सरल ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 प्रति माह की दर से 2 वर्षों के लिए भत्ता देने का प्रावधान है। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 10वीं पास छात्र-छात्राओं को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं अंग्रेजी हिंदी भाषा संवाद के लिए व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें