मिशन से बच्चों के बीच पुस्तक और प्रमाणपत्र का वितरण
भाषा की जानकारी सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही, भाषा की जानकारी सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा...

हाजीपुर । एक प्रतिनिधि
स्थानीय अस्पताल रोड स्थित शुक्ला सभागार में शनिवार को बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच जागरूकता, पुस्तक एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि कौशल विकास मिशन के द्वारा बिहार में बच्चों को रोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी, भाषा की जानकारी सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि संस्थान द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र जिसकी उम्र 15 से 28 वर्ष तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो वह नामांकन करा सकता है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को 05 वर्ष की छूट तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 03 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है। कुशन युवा कार्यक्रम द्वारा बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ सरकार द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसके पश्चात सरकार समय-समय पर नियोजन मेला का आयोजन करती है जिससे बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात इच्छुक युवा नियमानुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य या स्वयं सहायता भत्ता का भी लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन कुशल युवा केन्द्र हाजीपुर के द्वारा किया गया है।
हाजीपुर - 04 - स्थानीय शुक्ला सभागार में कुशल युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को प्रमाणपत्र देते विधायक सिद्धार्थ पटेल।
