ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरकिसान योजना के तहत पैक्सों को मिले कृषि यंत्र

किसान योजना के तहत पैक्सों को मिले कृषि यंत्र

कोईलवर। एक संवाददाता रित क्रांति लाये जाने को लेकर 15 लाख की लागत से मशीनरी सौंपे गये हैं। इस तीन पंचायतों कुल्हड़िया, राजापुर व नरबीरपुर पैक्स को प्रधानमंत्री...

किसान योजना के तहत पैक्सों को मिले कृषि यंत्र
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 08 Sep 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर प्रखंड की तीन पंचायतों कुल्हड़िया, राजापुर व नरबीरपुर पैक्स को प्रधानमंत्री के केंद्रीय किसान योजना के अंतर्गत हरित क्रांति लाये जाने को लेकर 15 लाख की लागत से मशीनरी सौंपे गये हैं। इस दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर, रोटावेटर, फसल की कटाई, मिनी हार्वेस्टर, रैपर पैक्स अध्यक्ष के जरिए किसानों को समर्पित किया गया। इस बाबत कुल्हड़िया पैक्स के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किसानों को बैठक कर ट्रैक्टर व मशीन की उपयोगिता बताई साथ में पैक्स किसान कमेटी के संचालन के लिए बैठक की। पूरे पंचायत के किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी हरित क्रांति योजना किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पैक्स किसान कमिटी संचालन दर तय कर मेंटेनेंस व चालक का खर्च के आधार पर सस्ती दर में खेती बुवाई कटाई पटवन एवं अन्य कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर कुल्हड़िया पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह को ग्रामीण किसान ने बधाई दी तो साथ ही केंद्र सरकार को भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सम्मानित किसान नागेंद्र सिंह, महेश यादव ,योगेश्वर यादव ,माधव सिंह, शमेंद्र सिंह, भोला सिंह ,राजीव रंजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह, महेंद्र यादव ,कबीला यादव ,राम निवास राम, लालबाबू सिंह, महेश शरण पांडे ,रंजीत सिंह ,उदय सिंह ,मुन्नी लाल सिंह, सुरेंद्र महतो समेत ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें