ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरजिले में कोरोना का कहर जारी, 41 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

जिले में कोरोना का कहर जारी, 41 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

वैशाली जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग के अपडेट में 41 कोरोना पॉजेटिव मरीज सामने आए...

जिले में कोरोना का कहर जारी, 41 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरMon, 12 Apr 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

वैशाली जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग के अपडेट में 41 कोरोना पॉजेटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें पातेपुर प्रखंड के मंडईडीह पंचायत में 01 कोरोना पॉजेटिव, वैशाली प्रखंड में 04, महुआ में 01, जंदाहा में 01, हाजीपुर के हथसारगंज में 02, राघोपुर के सैदाबाद में 01, हाजीपुर प्रखंड में 01, लालगंज में सिरसाबिरन पंचायत में 01 एवं पटेढ़ी बेलसर में 01 कोरोना पॉजेटिव मरीज सामने आए हैं।

द्वितीय अपडेट में 2 रेल यात्री सहित 14 मरीज की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के द्वितीय अपडेट में 14 कोरोना मरीज सामने आए हैं। सदर अस्पताल पैथोलॉजी जांच केन्द्र के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि केन्द्र में एंटीजन किट से 205 सैंपल की जांच में 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी तरह पटेढ़ी बेलसर में 30 सैंपल की जांच में 01 पॉजेटिव, जंदाहा में 69 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 01 पॉजेटिव, लालगंज में 30 सैंपल की जांच में 03 कोरोना पॉजेटिव, पातेपुर में 70 सैंपल में 04 पॉजेटिव, महुआ में 55 सैंपल की जांच में 02 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। शेष प्रखंडों में सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संक्या को देखते हुए कुल 44 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। हाजीपुर सदर प्रखंड में सोमवार को 11 नए इलाकों को कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है।

हाजीपुर-09- राजपूत नगर कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें