सहकारिता रथ द्वारा किसानों को दी जा रही जानकारी
राजापाकर। संवाद सूत्र सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता रथ के द्वारा दी जा रही है।सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता रथ के द्वारा...

राजापाकर। संवाद सूत्र सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता रथ के द्वारा दी जा रही है। मंगलवार को सहकारिता रथ प्रखंड कार्यालय में पहुंचा। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ पैक्स एवं रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पैक्स भवन पर सहकारिता रथ रवाना हुआ। जहां रथ पर लगे बड़े स्क्रीन के द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बिहार राज फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, गोदाम निर्माण, सहकारी भवन निर्माण, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना, खाद्यान्न आपूर्ति अधिप्राप्ति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दी गई है। इस अवसर पर महिला पुरुष किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसानों को सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को बताया गया कि किसान अपने फसलों को पंचायत में गठित पैक्सों में ही अपने फसल को बिक्री करें ताकि उनके सही फसल का उन्हें मूल्य प्राप्त होंगे।वहीं पैक्स में उपलब्ध विभिन्न कृषि यंत्रों का भी उपयोग करें ताकि उन्हें बाहर के कृषि यंत्र से कम मूल्य में कृषि यंत्र प्राप्त होंगे एवं बेहतर खेती आधुनिक तरीके से कर सकेंगे। मौके पर रामपुर रत्नाकर उर्स सरसई पैक्स के पैक्स अध्यक्ष रविरंजन कुमार शर्मा एवं मीरपुर पताढ़ पैक्स के पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए सहकारिता के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका किसान लाभ उठावें। वहीं आगामी 3 मार्च को सभी पैक्स भवन पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी उन्हें सहकारिता द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी जिससे वे लाभान्वित हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।