डीएम ने महिला रोजगार योजना कार्यक्रम का किया उद्धाटन
हाजीपुर। निज संवाददाता शंभूपुर कोआरी मिडिल स्कूल में डीएम ने किया महिला रोजगार योजना कार्यक्रम का उद्धाटन शंभूपुर कोआरी मिडिल स्कूल में डीएम ने किया महिला रोजगार योजना कार्यक्रम का उद्धाटन शंभूपुर...

हाजीपुर। निज संवाददाता शंभूपुर कोआरी गांव स्थित मिडिल स्कूल परिरस में मंगलवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया। डीएम वर्षा ने दीप प्रज्वलित विधिवत उद्धाटन किया। संबोधित करते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता के इतिहास पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से महिला और स्वावलंबी होगी। यह योजना महिला के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। वह जमाना गया जब महिलाओं पर पुरुषों की पाबंदी हुआ करता था। महिला अब खुद डिसाइड करती हैं कि उन्हें क्या करना है।
इस दौरान डीएम ने मध्य विद्यालय शंभूपुर कोआरी में अवस्थित मतदान केंद संख्या 396,397.398 का भी निरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा किए जा रहा है, कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। मतदान केंद्र में अवस्थित न्यूनतम बुनियादी सुविधा का भी निरीक्षण किया गया। भगवानपुर प्रखंड के परिभ्रमण के क्रम में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर मझौली महमदपुर बुजुर्ग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थित रैयतों की समस्या की सुनवाई की गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिन रैयतों को अभी तक जमाबंदी पर्ची प्राप्त नहीं हुआ है,उसे राजस्व कर्मचारी को चह्नित करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर उपस्थित भूमि सुधार उप-समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि जितने भी लोगों की ओर से समस्याएं बताई गई है। उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली जिला कला संस्कृति पदाधिकारी,वैशाली डीपीएम जीविका तथा प्रखंड विकास प्राधिकारी भगवानपुर की सहभागिता थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




