ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरहाजीपुर में बस ने कपड़ा व्यवसायी को कुचला, मौत, विरोध में सड़क जाम

हाजीपुर में बस ने कपड़ा व्यवसायी को कुचला, मौत, विरोध में सड़क जाम

हाजीपुर- पटना एनएन -19 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में पान हाट के नजदीक गुरुवार की सुबह गलत दिशा से आ रही एक बस ने कपड़ा व्यवसायी को कुचल...

हाजीपुर में बस ने कपड़ा व्यवसायी को कुचला, मौत, विरोध में सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरFri, 07 Feb 2020 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर- पटना एनएन -19 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में पान हाट के नजदीक गुरुवार की सुबह गलत दिशा से आ रही एक बस ने कपड़ा व्यवसायी को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही व्यवसायी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और बस में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी युसूफपुर के रहने वाले भोला भगत के पुत्र संजय कुमार उर्फ मुन्ना कुमार की कपड़े की दुकान जढुआ में स्थित है। सुबह में किसी काम से जढुआ की तरफ से वापस आ रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर से पटना की तरफ एक बस गलत दिशा से जा रही थी। हाजीपुर-पटना लेन जाम होने के कारण यह बस दीसरे लेन में घुस गई थी। बस तेजी से पटना की तरफ जा रही थी, इसी दौरान अचानक सामने से आ रही बस को देखकर संजय ने बाइक को ब्रेक लगाया, लेकिन बाइक फिसलते हुए बस के नीचे घुस गई। इस दौरान बस रुकी नहीं और बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की घटना को देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और पान हाट के ही नजदीक एनएच -19 को जाम कर दिया। सड़क दुर्घटना में मौत और जाम कि सूचना पर औद्योगिक थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशितों को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान मृत कपड़ा व्यवसायी संजय कुमार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जैसे-तैसे पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर हंगामा शांत कराया। हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें