वैशाली में भाकपा-माले कार्यकर्तओं की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय
वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली में भाकपा-माले कार्यकर्तओं की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णयवैशाली में भाकपा-माले कार्यकर्तओं की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णयवैशाली में भाकपा-माले कार्यकर्तओं की हुई बैठक, लिए गए...

वैशाली। संवाद सूत्र भाकपा-माले का प्रखंड कार्यकर्ता की बैठक चकलहदाद गांव में वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता और भरत पासवान के संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में शत्रुघ्न भगत, मुकेश भगत, लाला देवी, सहेंद्र सहनी ने सामूहिक रूप से भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण किया एवं 9 मार्च 2025 को पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में 1000 से अधिक मजदूर किसानों को वैशाली प्रखंड से शामिल कराने का लक्ष्य लिया गया। बैठक को पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले नेता बच्चा बाबू, बदरी पासवान, भोला भगत, प्रहलाद पासवान, रामनाथ भगत, भरत प्रसाद चौधरी, सीताराम यादव, मदन पासवान, शत्रुघ्न भगत, गौरी शंकर मिश्रा, रोहित कुमार राजू, सहित दो दर्जन नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने सरकार से मनरेगा मजदूर को 600 रुपए मजदूरी एवं 200 दिन रोजगार की गारंटी देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नीतीश की सरकार 6000 मासिक से कम आमदनी वाले को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया सहायता देने, सभी गरीबों को पांच पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने का वादा किया था। परंतु यह सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। विद्यालय रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, ममता, सहित सभी क्षेत्र में कार्यरत स्कीम वर्कर को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर मानदेय नहीं दे रही है। मनरेगा में कार्ड मजदूरों को 200 दिन काम और 600 मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।