Bihar Schools Annual Evaluation Exams Scheduled from March 10-20 2024 कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आज से, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBihar Schools Annual Evaluation Exams Scheduled from March 10-20 2024

कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आज से

हाजीपुर में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ के लिए वार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली एक से तीन बजे होगी। कक्षा एक और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 9 March 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आज से

हाजीपुर। संवाद सूत्र सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र- 2024-25 कक्षा एक से आठ तक के लिए वार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा आज 10 मार्च से 20 मार्च के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक होगी। वर्ग एक एवं दो के बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा मौखिक होगा। वहीं, वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन परीक्षा प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगा। परीक्षा में जिले से 4 लाख से अधिक छात्र छात्रा शामिल होंगे। परिषद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल के नजदीक रिसोर्स सेंटर या संकुल स्तर पर की जाएगी। वर्ग एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन मूल विद्यालय में किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च तक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।