पानी जांच का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण और किट
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने चेहराकलां में अधीरक्षकों को 'हर घर नल-जल' योजना के तहत पानी की गुणवत्ता जांच करने के तरीकों पर एक दिवसीय ट्रेनिंग दी। कनीय अभियंता अमृता कुमारी ने पेय...

चेहराकलां, संसू। प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा अधीरक्षकों को बिहार सरकार के महात्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल-जल के पानी की जांच करने के तरीकों को लेकर एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। वहीं अधीरक्षकों के बीच लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चेहराकलां के कनीय अभियंता अमृता कुमारी ने पेय जल परीक्षण किट का वितरण किया। जिला तकनीशियन रंधीर कुमार ने अधीरक्षकों को बारीकी से किट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पेय जल गुणवत्ता मापदंड, जल के नमूने लेने की विधि एवं बैक्टीरियों, लांजिकल परीक्षण के बारे में समझाया।
चेहराकलां के कनीय अभियंता अमृता कुमारी ने बताया कि चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के बारहों पंचायतों के अनुरक्षकों में से हरेक पंचायत के लिए एक - एक अधीरक्षक का चयन पूर्व में किया गया था। जिसमें मंसूरपुर हलैया पंचायत से राजू कुमार, चेहराकलां से संजीव कुमार, विशुनपुर अड़रा पंचायत से राजकुमार भगत, अबाबकरपुर पंचायत से सकिन्द्र राम, करहटिया बुर्जुग पंचायत से मिन्टू राय, छौड़ाही से पंकज कुमार, अख्तियारपुर सेहान पंचायत से इन्द्रजीत कुमार सिंह, बस्ती सरसिकन पंचायत से कैलाश साह, रसूलपुर फतह पंचायत से अशोक कुमार, खाजेचांद छपड़ा पंचायत से विशेसर ठाकुर, शाहपुर खुर्द पंचायत से मैनेजर सहनी एवं मथना मिलिक पंचायत से संतोष कुमार को एक दिवसीय ट्रेनिंग एवं पेयजल परीक्षण किट प्रदान किया गया है। उक्त सभी अपने अपने पंचायत के हरेक जल मिनार पर पहुंचकर नल के जल को गुणवत्ता जांच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




