Bihar Education Initiative Inclusive Training for Teachers to Support Special Needs Students शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBihar Education Initiative Inclusive Training for Teachers to Support Special Needs Students

शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु

बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के लिए सामान्य शिक्षकों का द्वितीय बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मुस्तफापुर में प्रारंभ हुआ। प्रधानाध्यापक सेराजुल हक फैजी ने शिक्षकों का स्वागत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 9 Sep 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु

चेहराकलां,संवाद सूत्र। बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान की समावेशी शिक्षा अंतर्गत सामान्य शिक्षकों का द्वितीय बैच की तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुस्तफापुर में सोमवार को प्रारंभ किया गया। उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेराजुल हक फैजी के संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी विद्यालय से आए हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्वागत अपने विद्यालय में किया तथा बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ विद्यालय में एक साथ शिक्षा देना है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार मौर्य ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में नोडल शिक्षक तैयार करना है।

जिससे दिव्यांग बच्चे बिना किसी भेदभाव के विद्यालयों में पढ़ सके और समावेशी शिक्षा की अवधारणा को सशक्त बनाया जा सके। मौके पर प्रशिक्षक में संजय सिंह, विशेष शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी में कुमार शिवम, विकास कुमार, निरंजन कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, गजेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजना कुमारी, शगुफ्ता परवीन, सबीना परवीन, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।