लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
करताहां थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनारहे एक युवक को देशी लोडेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज...

लालगंज। सं.सू.
करताहां थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनारहे एक युवक को देशी लोडेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया।
इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के घटारो मध्य पंचायत के नन्हक रजक का बेटा राहुल कुमार को घटारो दक्षिणी पंचायत के मनसा ब्रह्म चौक के पास किसी से विवाद हुआ था और वह हथियार से लैश होकर उससे बदला लेने जा रहा है। उसके पास में लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को भेजा। जिन्होंने उक्त युवक को पकड़ लिया। हालांकि पकड़े जाने के दौरान वह भागने लगा, लेकिन पुलिश बल ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। थाना पर लाकर पूछताछ किया गया और उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्जकर हाजीपुर जेल भेज दिया।
